India Coronavirus Updates भारत में कोरोना वायरस से कुल मामले 76 लाख पार

663

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से कम होती जा रही है। नए दैनिक मामले कम होकर अब 50 हजार पर आ गये। इन मामलों के साथ देश में अब संक्रमण के कुल मामले 76.97 लाख मामले हो गए हैं। ये लगातार तीसरा दिन है जब दैनिक मामले 60 हजार से नीचे दर्ज किए गए हैं। देश में कोरोना के मरीजों के ठीक होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 88.81 फीसद हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.51 फीसद पर आ गई है।

राज्य महिला आयोग में तीन महिलाओं को उपाध्यक्ष के दायित्व के साथ ही राज्य मंत्री का दिया गया दर्जा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान 54,044 नए केस मिले हैं और कुल संक्रमितों की संक्या 76 हजार 51 हजार 108 हो गई है। इस दौरान 61,775 मरीज ठीक भी हुए हैं और अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 67 लाख 95 हजार 103 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 7,40,090 हैं, जो कुल मामलों का 9.67 फीसद है। इस महामारी से अब तक 1 लाख 15 हजार 914 मरीज जान गंवा चुके हैं।

कुल 9 करोड़ 72 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 20 अक्टूबर तक देशभर में कुल 9 करोड़ 72 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। मंगलवार को 10 लाख 83 हजार 608 नमूनों की जांच की गई। भारत में कोरोना के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि

देश में हुई 717 नई मौतों में महाराष्ट्र में 213, कर्नाटक में 66, पश्चिम बंगाल में 61, छत्तीसगढ़ में 50, तमिलनाडु में 50 और दिल्ली में 41 मौतें हुई हैं। देश में इस महामारी से अब तक कुल 1,15,914 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र में 42,453, तमिलनाडु में 10,741, कर्नाटक में 10,608, उत्तर प्रदेश में 6,714, आंध्र प्रदेश में 6,481, पश्चिम बंगाल में 6,180, दिल्ली में 6,081, पंजाब में 4,037 और गुजरात में 3,651 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें मरीजों में अन्य बीमारियां होने के कारण हुईं।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पूर्व सैनिक ब्लॉक प्रतिनिधियों के मानदेय एवं यात्रा भत्ता वृद्धि हेतु स्वीकृति दी

Leave a Reply