देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को झटका,बैंक ने महीने में दूसरी बार घटाई FD की जमा दरें

2755
page3new2s-sbi
page3new2s-sbi

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने आज शुक्रवार को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में एक बार फिर कटौती की है। एसबीआई ने एक महीने से भी कम समय में दूसरी बार एफडी पर ब्याज दरों में यह कटौती की है। एसबीआई ने विभिन्न परिपक्वता अवधि वाली रिटेल एफडी दरों में 10 से 50 आधार अंकों की कटौती की हैं, जबकि बल्क डिपॉजिट पर 30 से 70 आधार अंकों की कटौती की गई है। फिक्स्ड डिपॉजिट पर ये नई दरें 26 अगस्त से लागू हो जाएंगी। इससे पहले एसबीआई ने 1 अगस्त को एफडी की ब्याद दरों में कटौती की थी।

गौरतलब है कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने इसी महीने रेपो रेट में 35 आधार अंकों की कटौती की है। इस साल यह आरबीआई की रेपो रेट में चौथी कटौती थी। इस तरह आरबीआई इस साल 110 अंकों की कटौती कर चुका है। आरबीआई गवर्नर ने हाल ही में बैंकों से RBI की रेट कटौती का फायदा ग्राहकों को देने के लिए कहा था।

Leave a Reply