Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट में विभागों का बंटवारा

272

पटना। Bihar Cabinet Expansion: बिहार की महागठबंधन सरकारका मंत्रिमंडल विस्तार मंगलवार को राजभवन में संपन्‍न हुआ। इसके लिए 31 मंत्रियों की लिस्ट देर रात ही फाइनल हो चुकी थी। मंगलवार को लिस्‍ट में शामिल मंत्रियों ने समूहों में शपथ ली। शपथ लेने वाले मंत्रियों में लालू प्रसाद यादव  के बेटे तेज प्रताप यादव  शामिल हैं। शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची में उपेंद्र कुशवाहा का नाम नहीं था।

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: सीएम धामी ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

शपथ ग्रहण के बाद मंत्रियों में विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है। तेज प्रताप यादव वन व पर्यावरण मंत्री बनाए गए हैं। महागठबंधन की पिछली सरकार में तेज प्रताप के पास रहा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग इस बार उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव के पास है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Cabinet Expansion) ने गृह विभाग अपने पास रखा है।

मंत्रियों की सूची फाइनल करने का यह रहा फार्मूला

शपथ लेने वाले 31 मंत्रियों में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के 11, राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के 16, कांग्रेस (Congress) के दो तथा हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा (HAM) के एक मंत्री का फार्मूला बनाया गया। एक निर्दलीय को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई। छूट गए कई बड़े चेहरों को अगले मंत्रिमंडल विस्‍तार में जगह दी जानी है।

नीतीश के पास है गृह विभाग, आरजेडी से स्‍पीकर

शपथ ग्रहण के पहले आरजेडी व जेडीयू के बीच गृह विभाग को लेकर फंसा पेच सुलझा लिया गया। हमेशा की तरह गृह विभाग मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास ही रखा है। नीतीश कुमार को गृह के अलावा सामान्‍य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन तथा वैसे सभी विभाग, जाे किसी को आवंटित नहीं हैं, मिले हैं।बदले में आरजेडी के खाते में विधानसभा अध्‍यक्ष का पद गया है। सूत्र बताते हैं कि अवध बिहारी चौधरी महागठबंधन सरकार में विधानसभा अध्‍यक्ष बनाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि आरजेडी के चंद्रशेखर शिक्षा मंत्री बनाए गए हैं।

तेज प्रताप को वन-पर्यावरण, तेजस्‍वी को स्‍वास्‍थ्‍य

मंत्रिमंडल में आरजेडी कोटे से लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बनाया जाने की बात की जा रही थी, लेकिन उन्‍हें वन व पर्यावरण मंत्री बनाया गया है। महागठबंधन की पिछली सरकार में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग तेज प्रताप के पास था, जो इस बार तेजस्‍वी के पास गया है। तेजस्‍वी यादव को स्‍वास्‍थ्‍य, पथ निर्माण, नगर विकास तथा ग्रामीण कार्य के चार विभाग दिए गए हैं।

शपथ ग्रहण करने वाले मंत्रियों को मिले ये विभाग

राष्‍ट्रीय जनता दल

तेज प्रताप यादव: वन-पर्यावरण
आलोक मेहता : राजस्‍व एवं भूमि सुधार
अनिता देवी: पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग कल्‍याण
सुरेंद्र यादव: सहकारिता
चंद्रशेखर: शिक्षा
ललित यादव: लोक स्‍वास्‍थ्‍य अभियंत्रण
जीतेंद्र राय: कला-संस्‍कृति व युवा
रामानंद यादव: खान एवं भूतत्‍व
सुधाकर सिंह: कृषि
सर्वजीत कुमार: पर्यटन
सुरेंद्र राम: श्रम संसाधन
शमीम अहमद: गन्‍ना उद्योग
शहनवाज: बापदा प्रबंधन
इसरायल मंसूरी: सूचना-प्रावैधिकी
कार्तिक सिंह: विधि मंत्री
समीर महासेठ: उद्योग jagran
जनता दल यूनाइटेड:

विजय चौधरी: वित्‍त, वाणिज्‍य एवं संसदीय कार्य
बिजेंद्र यादव: ऊर्जा, योजना
अशोक चौधरी: भवन निर्माण
श्रवण कुमार: ग्रामीण विकास
संजय झा: जल संसाधन, सूचना व जनसंपर्क
मदन सहनी: समाज कल्‍याण
शीला कुमारी: परिवहन
लेशी सिंह: खाद्य व उपभोक्‍ता संरक्षण
जमा खान: अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण
जयंत राज: लघु जल संसाधन
सुनील कुमार: निबंधन, उत्‍पाद व मद्य निषेध
राजभवन में 11.30 बजे शुरू होगा शपथ ग्रहण समारोह। जागरण

कांग्रेस:

मुरारी प्रसाद गौतम: पंचायती राज
अफाक आलम: पशु एवं मत्‍स्‍य संसाधन

हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा:

संतोष कुमार सुमन: अनुसूचित जाति व जनजाति कल्‍याण

निर्दलीय:

सुमित कुमार सिंह: विज्ञान एवं प्रावैधिकी

Har ghar tiranga abhiyaan: में सीएम हुए शामिल, बढ़ाया ग्रामीणों का हौसला

Leave a Reply