मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत: सामाजिक सेवा एवं जनजागरूकता का सराहनीय प्रयास

999
page3news-CM Photo 08 dt 29 December, 2019
page3news-CM Photo 08 dt 29 December, 2019
विज्ञापन

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में अखिल भारतीय महा साईकल जागरूकता अभियान दल के सदस्यों श्री रणवीर कुमार एवं श्री रोहित रंजन ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि साईकिल दल के सदस्यों द्वारा पटना से प्रारंभ किये गये साईकिल जागरूकता अभियान में राष्ट्रीय एकता के साथ ही स्वच्छ भारत एवं हरित भारत का संदेश जन-जन तक पहुँचाया जा रहा है, जो सामाजिक सेवा एवं जनजागरूकता का सराहनीय प्रयास है।

नागरिकता कानून के समर्थन में पीएम मोदी का #IndiaSupportsCAA अभियान

साईकिल दल के सदस्यों ने बताया कि

मुख्यमंत्री ने कहा कि साईकिल यात्रा के माध्यम से जन जागरूकता के प्रचार का संदेश लेकर युवा श्री रणवीर कुमार एवं श्री रोहित रंजन भारत के युवाओं के भी प्रेरणास्रोत हैं।साईकिल दल के सदस्यों ने बताया कि पटना से आरंभ हुई उनकी इस 5000 किलोमीटर की यात्रा में देश के 12 राज्यों के साथ ही दो देशों नेपाल व भूटान भी शामिल हैं। अपनी इस यात्रा में उनके द्वारा बिहार की संस्कृति को भी लोगों तक पहुँचाया जा रहा हैं।

अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर बेटे अभिषेक बच्चन बोले- आप मेरी प्रेरणा हैं

Leave a Reply