PSEB 12th Board exam 2020 पंजाब बोर्ड ने 12वीं की डेटशीट में किया बदलाव

720

PSEB 12th Board exam 2020: पंजाब बोर्ड ने 12वीं की डेटशीट में बदलाव किया गया है। बोर्ड ने कुछ पेपर की तारीखों को रीशेड्यूल किया है। इसके मुताबिक 12 मार्च 2020 को होने वाला इतिहास का पेपर अब 3 अप्रैल 2020 होगा । वहीं 27 मार्च को होने वाला भूगोल का पेपर अब 1 अप्रैल को होगा। स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि बाकी के सभी पेपर पुरानी तिथियों पर ही होंगे, उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

12वीं की डेट शीट में हुआ बदलाव, स्टूडेंट्स जरूर करें चेक PSEB 12th Board exam 2020 पंजाब बोर्ड ने 12वीं की डेटशीट में बदलाव किया गया है। बोर्ड ने दो पेपर की तारीखों में बदलाव किया है जानें नई डेटशीट

बता दें कि अब पंजाब बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 3 मार्च 2020 से शुरू होंगी और 3 अप्रैल 2020 को खत्म होंगी। जबकि इसके पहले एग्जाम 3 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च को खत्म होने थे। हालांकि अभी ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि बोर्ड ने डेट्स में बदलाव करने का फैसला क्यों किया है। वहीं अगर साल 2019 में 10वीं के रिजल्ट की बात करें तो पिछले साल यानि 2019 में पीएसईबी 10वीं परीक्षा में 85.56 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। इसमें लुधियाना की नेहा वर्मा 10वीं की टॉपर हुई थीं। नेहा को 99.54 प्रतिशत अंक मिले थे। वहीं 2019 के पंजाब बोर्ड रिजल्‍ट में लड़कियों ने लड़कों पछाड़ दिया था। वहीं पीएसईबी 12वीं की बोर्ड परीक्षा में तीन स्‍टूडेंट टॉपर हुए थे। इनमें सर्वजोत सिंह बंसल, अमन और मुस्कान को सबसे ज्‍यादा 98.89 प्रतिशत अंक मिले थे. तीनों के 98.89 प्रतिशत मार्क्स थे।

Leave a Reply