UPSC Civil Services Exam 2020: 12 फरवरी को होगा नोटिफिकेशन जारी, ध्यान रखें इन तिथियों को

698

नई दिल्ली। UPSC Civil Services Exam 2020: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) आगामी 12 फरवरी को वर्ष 2020 के लिए सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 के लिए संयुक्त अधिसूचना जारी करेगा।

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिनों में इस बात से भी उठा दिया पर्दा

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार यूपीएससी नोटिफिकेशन 2020 आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in से डाउनलोड कर पाएंगे।12 फरवरी को होगा नोटिफिकेशन जारी, ध्यान रखें इन तिथियों को
UPSC Civil Services Exam 2020 सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार यूपीएससी नोटिफिकेशन 2020 आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर पाएंगे।

आयोग द्वारा वर्ष 2020 के लिए जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार

आयोग द्वारा वर्ष 2020 के लिए जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी और उम्मीदवार आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे।

यूपीएससी कैलेंडर के अनुसार दोनो ही परीक्षाओं के लिए संयुक्त रूप से आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च 2020 निर्धारित है। आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 को 31 मई को आयोजित किया जाना निर्धारित किया है। सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 18 सितंबर 2020 को आयोजित होनी है।

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

Leave a Reply