Coronavirus: सऊदी अरब में 14 दिनों के लिए घरेलू उड़ानें, ट्रेन, बस, टैक्सियां सब बंद

829

काहिरा। सऊदी अरब ने आज यानि 20 मार्च से 14 दिनों के लिए सभी घरेलू उड़ानों, बसों, टैक्सियों और ट्रेनों को निलंबित कर दिया है। राज्‍य की समाचार एजेंसी ने आंतरिक मंत्रालय के एक सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी है। सऊदी अरब ने अब तक 274 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

सूत्र ने बताया कि यह कदम कोरोनोवायरस के प्रसार को सीमित करने के लिए एक एहतियाती कदम के रूप में उठाया गया है, जिसने वैश्विक बाजारों में दहशत फैला दी है और कई देशों को वर्चुअल लॉकडाउन में डाल दिया है।

बता दें कि सऊदी अरब ने अब तक 274 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि, किसी भी शख्‍स की अभी तक कोरोना की वजह से मौत नहीं हुई है। हालांकि, इस वैश्विक महामारी ने अब तक लगभग 10,000 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। 240,000 से अधिक लोग विश्‍वभर में इस वायरस से संक्रमित हैं।

Leave a Reply