सुखबीर सिंह संधू बने उत्‍तराखंड के नए मुख्‍य सचिव

651

देहरादून: सुखबीर सिंह संधू उत्‍तराखंड के नए मुख्‍य सचिव बन गए हैं। 1988 बैच के आइएएस के संधू अब तक केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थे। सुबह ही राज्‍य सरकार ने उन्‍हें कार्यमुक्‍त करने को केंद्र से आग्रह किया था। केंद्र से रिलीव होते ही मुख्‍य सचिव पर तैनाती दी। अभी तक 1987 बैच के ओम प्रकाश मुख्‍य सचिव की जिम्‍मेदारी संभाल रहे थे। उन्‍हें फिलहाल प्रतीक्षारत रखा गया है। ओम प्रकाश को राजस्‍व परिषद का चेयरमैन बनाया गया है।

सुबोध उनियाल ने दी कैबिनेट बैठक में लिये गये 06 संकल्प और 07 निर्णय की जानकारी

1988 बैच के आइएएस अधिकारी सुखबीर सिंह संधू को तैनात कर दिया

उत्‍तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन के बाद मुख्‍यमंत्री पद की कुर्सी संभालते ही पुष्‍कर सिंह धामी एक्‍शन मोड में आ गए हैं। सोमवार को उन्‍होंने शासन में मुख्‍य सचिव के पद पर 1988 बैच के आइएएस अधिकारी सुखबीर सिंह संधू को तैनात कर दिया है।

पंजाब में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अमृतसर से एमबीबीएस है । गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर से हिस्ट्री में मास्टर डिग्री हासिल की है। इसके अतिरिक्त वह लॉ ग्रेजुएट भी है। लुधियाना में एमसी कमिश्नर के रूप में कार्य करते हुए उन्हें प्रेसिडेंट मेडल भी मिल चुका है।

पुष्कर सिंह धामी ने किया ग्रामीण इलाकों हेतु कोविड राहत सामग्री की 10 गाड़ियों का फ्लैग ऑफ

Leave a Reply