Culture Promotion मेले में लोक कलाकारों ने मचाई धूम

शहरफाटक में आयोजित हुआ तीन दिवसीय मेला

314

Culture Promotion : अल्मोड़ा पेज3:- लमगड़ा ब्लॉक के डोल शहरफाटक में लोक संस्कृति संवर्द्धन मेले का आयोजन किया गया। जै विष्णु देव भूमि नाट्य कला समिति, शहरफाटक के तत्त्वावधान में आयोजित मेले के दूसरे दिन विभिन्न सांस्कृतिक दलों के कलाकारों ने छोलिया, झोड़ा, छपेली आदि लोक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।

मेले के संयोजक दान सिंह फर्त्याल ने कहा कि हमारी संस्कृति की पहचान बैर, भगनौल, रमोला, चांचरी, जागर, जोड़, झोड़ा, लोक गाथाओं को विलुप्त होने से बचाने के लिए यह मेला शुरू किया गया है। इस मेले की शुरुआत 1989 में हुई और तब से यह मेला लगातार होता रहा। पिछले कुछ वर्षो में यह मेला आयोजित नहीं हो पाया। लेकिन विगत वर्ष से इस मेले को भव्यता के साथ शुरू किया गया है। भविष्य में भी यह मेला निरन्तर चलता रहेगा। वही लोक कलाकार गोकुल फर्त्याल ने कहा कि अपनी परम्पराओं, लोग गीतों एवं  नृत्यों को संरक्षित करने के लिए सभी को आगे आना होगा।

इस दौरान जै विष्णु देव भूमि नाट्य कला समिति अध्यक्ष मंगलम फर्त्याल ने अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वही मेले के बारे में मेला प्रभारी डा. स्नेह थापा, ब्लॉक प्रमुख विक्रम सिंह बगड़वाल, सुभाष पांडे ने अपने विचार रखे।

इस दौरान डा. स्नेह थापा एवं, डा. ललित जोशी को सम्मानित किया गया। वही दान सिंह फर्त्याल की लिखी पुस्तक अहा आषाडी कौतिक:तब और अब’ का लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम का संचालन धन सिंह फर्त्याल एवं सुंदर सिंह फर्त्याल ने किया। इस दौरान जिपंस  त्रिलोक रावत, संजय डालाकोटी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष खीम बिष्ट, प्रधान संगठन अध्यक्ष चतुर सिंह फर्त्याल,  नारायण फर्त्याल, पुष्पा फर्त्याल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply