भाजपा पर प्रियंका का आरोप, कहा- अमेठी में पैसे बांटकर जनता से मांग रहे हैं वोट

1390
विज्ञापन

अमेठी: चुनावी माहौल के बीच जहां सभी पार्टी के नेता जनता को लुभाने के लिए चुनावी प्रचार-प्रसार में पूरी तरह से जुटे हुए हैं तो वही दूसरी और पार्टी के नेताओं का एक दूसरे पर तीखा प्रहार करने का दौर भी जारी है। वही इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होने अमेठी में ग्राम प्रधानों को 20-20 हजार रुपये रिश्वत देने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा को गलतफहमी है कि पुश्तों से चले आ रहे प्रेम और सच्ची राजनीति की मिसाल को इतनी रकम में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: ‘चौकीदार चोर है’ से लेकर राफेल डील तक, राहुल गांधी ने पीएम मोदी को जमकर घेरा

कांग्रेस के गढ़ अमेठी में भाजपा के कार्यकर्ता पैसा बांट कर जनता से वोट मांग रहे हैं। ये बात प्रियंका ने अमेठी में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां गलत प्रचार हो रहा है। भाजपा पैसे से वोट खरीद रही है। इसके साथ ही उन्होने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के बीच अपना घोषणापत्र बांट रही है लेकिन भाजपा तो वोट मांगने के लिए ग्राम प्रधानों को 20-20 हजार रुपए भेज रह हैं। प्रियंका गांधी ने अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि क्षेत्रीय सांसद राहुल गांधी को ‘लापता’ बताने वाली स्मृति अमेठी आकर ‘नाटक’ कर रही हैं।