कैंची धाम बाबा के दर्शन कर मुख्यमंत्री ने लिया आशीर्वाद

959

भवाली: बाबा के दरबार कैंची धाम में कई बड़े-बड़े राजनेता शीश झुका चुके है। शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी बाबा की आस्था यहाँ खींच लाई। मुख्यमंत्री ने बाबा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया।

पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी राज्य तमिलनाडु का दौरा

नैनीताल में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को नैनीताल में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण किया। लोकार्पण कर वह कैंची धाम के लिए लिए रवाना हुए। करीब 3:19 मिनट पर कैंची धाम में पहुँचे। जहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं व उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड के राज्य मंत्री उपाध्यक्ष गोविंद सिंह पिलख्वाल व स्थानीय महिलाओं द्वारा उनका पुष्प गुच्छ देकर भव्य स्वागत किया गया। वही मंदिर में प्रवेश करने के बाद मुख्यमंत्री ने बाबा की प्रतिमा के सम्मुख शीश झुकाया। मंदिर प्रबंधन ने बाबा से जुड़े रहस्यों व उनके चमत्कारों से रूबरू करवाया।

मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए अल्मोड़ा रोड व मंदिर में पुलिस बल मुस्तेदी से तैनात

उधर, मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए अल्मोड़ा रोड व मंदिर में पुलिस बल मुस्तेदी से तैनात रहा। वहीं मुख्य मंत्री के आगमन पर भवाली तिराहे पर वाहनों को रोक दिया गया। जिससे भीमताल रोड, नैनीताल रोड पर 1 किमी तक वाहनों का जाम लगा रहा।

प्रधानमंत्री ने भारत खिलौना मेला 2021 का किया उद्घाटन

Leave a Reply