खाई में गिरी बोलेरो डंपर को साइड देते वक्त, 2 की मौत, 7 घायल

1208

मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे टिहरी-श्रीनगर मोटर मार्ग पर डंपर को साइड देते समय अनियंत्रित होकर पूजापानी तोक के पास एक बोलेरो वाहन के खाई में गिरने से एक महिला व पुरुष की मौत हो गयी। सात अन्य घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खाई से निकालकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी में भर्ती करवाया।

थानाध्यक्ष घनसाली केके टम्टा ने बताया कि टिहरी-श्रीनगर मार्ग पर जाखधार से स्यालकुंड जा रहा बोलेरो वाहन श्रीनगर से आ रहे डंपर को साइड देते समय अनियंत्रित होकर पूजापानी तोक के पास 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इससे जबर सिंह (52) पुत्र गोकुल सिंह और बसुदेवी (55) पत्नी मकान सिंह दोनों निवासी ग्राम स्यालकुंड की मौत हो गयी।

गंभीर घायलों को हायर सेंटर किया रेफर

हादसे में किरत सिंह (62) पुत्र बचन सिंह, प्रेम सिंह (55) पुत्र राम सिंह, सुनील रावत(20) पुत्र सोबन सिंह, पिंगला देवी (52) पत्नी प्रेमबसनेत सिंह, चालक विक्रम सिंह (40) पुत्र कल्याण सिंह, सुमती देवी (40) पत्नी कीर्ति सिंह, रामा देवी (50) पत्नी सोबन सिंह सभी निवासी ग्राम मगरों पौखाल घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी पहुंचाया, जहां से गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम के साथ तहसीलदार एमएल आर्या, ब्लॉक प्रमुख विजय गुनसोला, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने घायलों को खाई से निकालने में पुलिस की मदद की।

उधर, श्रीनगर के पास गंगा दर्शन बैड से पहले एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी। घटना में कार सवार दो युवक घायल हो गए। मौके पर पुलिस टीम सहित पहुंचे कोतवाल एन एस बिष्ट ने बताया कि कार सीखने के दौरान यह हादसा हुआ। कहा घटना में एक युवक को हल्की व एक को गहरी चोटें आई है। गंभीर हालत में घायल हुए युवक को खाई से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों में चमोली निवासी महेंद्र तथा डांग श्रीनगर निवासी आशीष रावत शामिल है। महेंद्र को ज्यादा चोटें आयी है।

Leave a Reply