Carman School द्वारा 9वें श्री आई. एल. जी. मैन जूनियर स्कूल फुटसल प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ

33

Carman School  : संस्थापक कारमन स्कूल स्वर्गीय श्री आई. एल. जी. मैन की स्मृति में कारमन स्कूल के डायरेक्टर श्री जी. आई.जी. मैन ने 2014 में श्री आई. एल. जी. मैन जूनियर स्कूल फुटसल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया था l फुटसल, फुटबॉल का छोटा प्रारूप है जिसे बास्केटबॉल के बराबर कोर्ट में खेला जाता हैl इस खेल में कुल 10 खिलाड़ी भाग लेते हैं l एक समय में गोलकीपर व चार खिलाड़ी मैदान में खेलते हैं l

Investigation of Madarsa : उत्‍तराखंड में अवैध रूप से संचालित मदरसों की होगी जांच

इस वर्ष 20 विद्यालयों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया (Carman School)

यह खेल खिलाड़ियों के हुनर को और ज्यादानिखारता है l इस वर्ष 20 विद्यालयों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया l उद्घाटन मैच दून इंटरनेशनल स्कूल रिवरसाइड और द एशियन स्कूल के बीच खेला गया l दोनों ही टीमें पहले हाफ में गोल करने के लिए संघर्ष करती रहीl दूसरे हाफ के 9वें और 10वें मिनट में रोहन देशवाल व तेजस राठी ने एक-एक गोल कर बढ़त बना ली।

विपक्षी टीम द एशियन स्कूल के खिलाड़ी इशू सागर ने एक गोलकर बराबरी करने का प्रयास किया l अंततः दून
इंटरनेशनल स्कूल 2 – 1 से विजयी रहा l मैच कारमन स्कूल के डायरेक्टर श्री जी. आई. जी. मैन ,श्री राहुल दयाल,
श्रीमती कल्पना रावत, श्री सुनील, स्कूल के छात्र, स्टाफ की उपस्थिति में हुआ।

Manish Sisodia Bail : 17 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे मनीष सिसोदिया; SC से मिली जमानत

video

video

video

Leave a Reply