पिछड़े गांवों में सरकारी योजनाओं का बेहतर होगा क्रियान्वयन: मदन कौशिक

1028
विज्ञापन

समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित विचार संगोष्ठी में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि किसी भी सरकार के लिए दलित और वंचितों का विकास सर्वोपरि होना चाहिए। जब तक यह तबका सशक्त नहीं होगा, विकास के तमाम आंकड़े व्यर्थ साबित होंगे। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री ने प्रदेश में ग्राम स्वराज अभियान का शुभारंभ भी किया।

सभी राज्यों में ग्राम स्वराज अभियान का किया शुभारंभ

शनिवार को सर्वे चैक स्थित आइआरडीटी प्रेक्षागृह में डॉ. आंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि शहरी विकास मंत्री कौशिक ने कहा कि कुछ ऐसी शक्तियां भी सक्रिय हैं, जो चाहती नहीं कि दलित और शोषित शिक्षित हों। कहा कि केंद्र सरकार ने आंबेडकर जयंती के अवसर पर सभी राज्यों में ग्राम स्वराज अभियान का शुभारंभ किया है।

कहा कि उत्तराखंड में भी कार्यक्रम शुरू हो गया है। इसके तहत पिछड़े गांवों में सरकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जाएगा, ताकि उन्हें सशक्त बनाया जा सके। विशिष्ट अतिथि विधायक खजानदास ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने विषम परिस्थितियों में जन्म लिया और संघर्ष किया।

उन्होंने विषम परिस्थितियों को अपनी ताकत बनाया और नए आयाम स्थापित किए। उन्होंने कहा कि आज हर नौजवान को आंबेडकर बनने की आवश्यकता है। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री कौशिक व विधायक राजपुर रोड खजानदास ने संयुक्त रूप से गांवों के लिए उजाला वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Leave a Reply