बेंगलुरु में फसे उत्तराखंडियों के लिए कल चलेगी ट्रेन

1033
आज सुबह 4 बजे उत्तराखण्ड के लोगो को गुजरात के सूरत से काठगोदाम के लिये ट्रेन रवाना हो चुकी है। इसी तरह 12 मई यानी कल दूसरी ट्रेन सूरत से हरिद्वार के लिये सुबह 4 बजे चलेगी। वही  बेंगलुरु से  दोपहर 2:00 बजे हरिद्वार के लिए ट्रेन चलेगी।  आज एक और ट्रेन गढ़वाल मंडल के प्रवासियों को लेकर 1:00 बजे पुणे से हरिद्वार के लिए रवाना हो गई है।  इसके साथ ही बहुत जल्द ही कई और ट्रेनें और बसें अलग-अलग राज्यों से उत्तराखंड की और रवाना होगी।  सरकार की तरफ से कहा गया है इस दौरान लोग सोशल डिस्टनसिंग का पालन करें और वही लोग ट्रेन में आए जिनके पास एसएमएस आया है
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  रेलमंत्री पीयूष गोयल से अलग-अलग राज्यों में रहे रहे प्रवासियों की घर वापसी के लिए ट्रेन चलाने का अनुरोध किया था और इस दौरान सरकार की तरफ से एडवांस किराया 50लाख भी दिया गया था। मुख्यमंत्री के इस अनुरोध को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हरी झंडी देते हुए सरकार से इस पर प्रस्ताव बनाने के लिए कहा था प्रदेश सरकार की तरफ से रेलवे को प्रस्ताव दिया गया है और राज्य सरकार के प्रस्ताव के बाद ट्रेनें उत्तराखंड के लिए चलनी शुरू हो गई।

 

video

video

video

Leave a Reply