अनियंत्रित होकर खाई में गिरा डंपर, चालक घायल

1255

गुरुवार की सुबह सिकुड़ा बैंड के पास मिट्टी फेंक रहा एक डंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना के बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और डंपर में सवार घायल चालक को बाहर निकाल कर उसे बेस अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं।

चालक को उपचार के लिए बेस चिकित्सालय में कराया भर्ती

गुरुवार की सवेरे डंपर संख्या यूए-01-सीए-1257 सिकुड़ा के पास मिट्टी फेंक रहा था। अचानक डंपर नियंत्रित हो गया और गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में डंपर के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना के बाद एनडीआरएफ की टीम अपने उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची और डंपर चालक गणेश कुमार (32) पुत्र हरीश राम निवासी बरसीमी, लोधिया को खाई से बाहर निकाल कर उसे उपचार के लिए बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया।

एनडीआरएफ के जवानों को डंपर और उसमें लदी मिट्टी से निकालने में लगभग दो घंटे का समय लग गया। हादसे के बाद चालक के परिजनों को भी दुर्घटना की सूचना दे दी गई। जिसके बाद परिजन गणेश कुमार की हालत देखने अस्पताल पहुंच गए थे। संभावना जताई जा रही है कि चालक मिट्टी फेंकते समय वाहन से नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया।

video

video

video

Leave a Reply