Uzbekistan Death Case : भारतीय कफ सिरप से मौत के मामले में चंड़ीगढ़ भेजे गए सैंपल

274

नई दिल्ली। Uzbekistan Death Case : उज्बेकिस्तान में कथित तौर पर मैरियन बायोटेक फार्मा कंपनी (Uzbekistan Death Case) की सिरप से 18 बच्चों की मौत का मामला सामने आने के बाद कंपनी ने सिरप बनाने पर रोक लगा दी है। वहीं इसपर अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मौतों पर हमें अफसोस है, लेकिन मौत के कारण की सरकार जांच करा रही है। रिपोर्ट के बाद की कारण स्पष्ट हो पाएगा।

State Level Sports Mahakumbh – 2022 : का सीएम धामी ने किया शुभारंभ

कंपनी का हुआ निरीक्षण, सैंपल चंड़ीगढ़ भेजे गए

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यूपी ड्रग कंट्रोल और सीडीएससीओ टीम द्वारा मैरियन बायोटेक की नोएडा कंपनी का संयुक्त निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि इसी के साथ विनिर्माण परिसर से कफ सिरप के नमूने लिए गए और परीक्षण के लिए चंडीगढ़ के क्षेत्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं।

दवा का निर्माण बंद किया गया

मैरियन बायोटेक फार्मा कंपनी के कानूनी प्रमुख हसन हैरिस ने कहा कि खांसी की दवाई का निर्माण रोक दिया गया है और रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। उन्होंने कहा, हमें मौत का अफसोस है और सरकार द्वारा जांच कराई जा रही है।

Covid-19 Alert : चीन सहित 6 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी

Leave a Reply