Delhi Violence: US के बयान पर विदेश मंत्रालय की नसीहत, कहा- गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी न की जाए

780

नई दिल्ली। दिल्ली में हो रही हिंसा पर अमेरिकी संस्था और कुछ नेताओं द्वारा की गई टिप्पणी पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपना जवाब में कहा कि मीडिया वर्ग और कुछ व्यक्तियों पर की गई टिप्पणियां तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक हैं। इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने का उद्देश्य प्रतीत हो रहा है। साथ ही नसीहत दी है कि इस तरह की गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी ना करें।

पीएम कर चुके हैं शांति की अपील: विदेश मंत्रालय

मंत्रालय ने अपने बयान में आगे कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​हिंसा को रोकने और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए काम कर रही हैं। वरिष्ठ सरकारी प्रतिनिधि प्रक्रिया में शामिल हैं। पीएम ने शांति और भाईचारे की अपील की। हम आग्रह करेंगे कि इस समय गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी न की जाए।

जानकारी के लिए बता दें कि अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता मामलों संबंधी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता मामलों संबंधी अमेरिकी आयोग (यूएससीआईआरएफ) ने दिल्ली हिंसा पर बुधवार को बयान दिया था। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए भारत सरकार से अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील की थी।

video

video

video

Leave a Reply