कोरोना वायरस ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, आए 3.86 लाख से अधिक मामले

536

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी कहर तेजी से बढ़ती जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण से देश में हर दिन रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना ने एक बार फिर से रिकॉर्ड तोड़ दिया है। देश में बीते एक दिन में कोरोना के 3.86 लाख से अधिक कोरोना केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,86,452 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 3498 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।

वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना का निधन, अमित शाह ने जताया शोक

वरिष्ठ टीवी पत्रकार रोहित सरदाना की मौत

वरिष्ठ टीवी पत्रकार रोहित सरदाना की मौत हो गई है। वह कोरोना से संक्रमित थे। वह फिलहाल देश के एक नामी न्यूज चैनल में एंकर के तौर पर काम कर रहे थे। इसको लेकर टीवी पत्रकार सुधीर चौधरी ने ट्वीट किया, ‘अब से थोड़ी पहले जितेंद्र शर्मा का फोन आया। उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे। हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी। ये वायरस हमारे इतने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी। इसके लिए मैं तैयार नहीं था। यह भगवान की नाइंसाफ़ी है…। ॐ शान्ति।’ कहा जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है।

कोरोना संक्रमण के रिकार्डतोड़ मामले सामने आने से अब तक इस महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या ब़़ढकर 1,87,54,925 हो गई। वहीं इस दौरान 3,501 और लोगों की मौत से मरने वालों की संख्या ब़़ढकर 2,08,313 हो गई। फिलहाल देश में 31,69,169 सक्रिय मामले हैं। इस दौरान 2,87,081 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली जिससे अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या 1,53,69,362 हो गई है।

भारत में कोरोना के मामलों की संख्या 7 अगस्त को 20 लाख के पार हुई थी। इसके बाद 16 सितंबर को 50 लाख। और 19 दिसंबर को एक करो़ड के पा हुई थी। जबकि 1.50 का आंक़़डा इसी 19 अप्रैल को पार हुआ।

आइसीएमआर के अनुसार के अनुसार

28 अप्रैल तक देश में 28,63,92,086 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। बुधवार को 19,20,107नमूनों का परीक्षण किया गया। देश में जिन 3,501 और लोगों की मौत हुई उनमें से सबसे ज्यादा 771 लोग महाराष्ट्र के थे। इसके बाद दिल्ली में 395, छत्तीसग़़ढ में 251 लोगों की मौत हुई।

सर्वाधिक नए केस वाले राज्य

राज्य नए मामले कुल संक्रमित ([लाख में)]

महाराष्ट्र 66,159 45.39

उत्तर प्रदेश 35,104 12.17

केरल 38,607 15.33

कर्नाटक 35,024 14.74

दिल्ली 24,235 11.22

छत्तीसगढ़ 15,804 7.13

राजस्थान 17,269 5.80

गुजरात 14,327 5.53

तमिलनाडु 17,897 11.48

मध्य प्रदेश 12,762 5.50

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछे कई सवाल

Leave a Reply