भीषण सड़क हादसा, 17 की मौत व 15 घायल

1305

देश में एक के बाद एक भीषण सड़क हादसों का दौर जारी है। हिमाचल प्रदेश में स्कूल बस हादसे के बाद अब महाराष्ट्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई है। यह दुर्घटना खंडाला के करीब पुणे-सतारा हाईवे पर हुई है। पुलिस के अनुसार हादसा चालक द्वारा वाहन से नियंत्रण खोने की वजह से हुआ है।

मारे गए लोगों में ज्यादातर महिलाएं

जानकारी के अनुसार हाईवे पर अलसुबह 6 बजे एक टैंपो हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गया। इस हादसे में टैंपो में सवार लोगों में से 17 की मौत हो गई वहीं 15 अन्य घायल हो गए। मारे गए लोगों में ज्यादातर महिलाएं बताई जा रही हैं। टैंपो में सवार सभी लोग कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए काम करते थे और कर्नाटक के बीजापुर के रहने वाले थे। हादसे में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची खंडाला पुलिस के अनुसार दुर्घटना खंबाटकी घाट पर हुई है। प्रारंभिक रूप से ड्राईवर के टैंपो से नियत्रंण खोने की बात सामने आ रही है। तेज रफ्तार में आ रहे टैंपो पर से ड्राईवर ने संतुलन खो दिया जिसके चलते यह बैरिकेड से टकराकर पलट गया। फिलहाल जांच जारी है

Leave a Reply