उड़ीसा के बाद पूर्वांचल पहुंचा फानी तूफान का असर, पांच लोगों की मौत, पांच घायल

1727
उड़ीसा के बाद पूर्वांचल पहुंचा फानी तूफान का असर, पांच लोगों की मौत, पांच घायल

चंदौली: उड़ीसा में आए फानी तूफान का असर पर पूर्वांचल में भी देखने को मिल रहा है। गुरुवार शाम से ही चंदौली में आई तेज आंधी और बारिश ने अपना कहर बरपाया हुआ है। वही यह तेज आंधी और बारिश पांच लोगों की जान की दुशमन बन गई है। चंदौली में बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। जगह-जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिर जाने से यातायात अवरुद्ध हो गया।

यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी और अरविंद केजरीवाल के बेटे ने 12वीं में हासिल किए इतने अंक

ट्रांसफार्मर बिजली के तार टूट कर जमीन पर आ गिरे जिससे दर्जनों गांवों की बिजली गुल हो गई। वहीं सोनभद्र में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। भूसीकृत पुरवा गांव के सिवान में शाम को आई तेज आंधी और बारिश के बीच बिजली गिरने से बुल्लू सोनकर (18 ) की झुलसने से मौत हो गई। शहाबगंज थाना क्षेत्र के राममाड़ो गांव में पेड़ गिरने से राजेश तिवारी (55) की दबने से मौत हो गई। धरौली के मगरहीं गांव निवासी संतोष बियार (25) की झोपड़ी में भैंस बांधते समय बिजली गिरने से जान चली गई।