सीतापुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंची मायावती, भाजपा और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

2038
विज्ञापन

सीतापुर: चुनाव प्रचार के लिए बसपा की सुप्रीमो मायावती सीतापुर पहुंची। जहां उन्होने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में जनता से वोट की अपील की। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना सााधा। बसपा सुप्रीमो ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि की जनता ने सोचा था कि कांग्रेस उनकी गरीबी बेरोजगारी को दूर करेगी, लेकिन इतने साल सत्ता में रहने के बाद भी कांग्रेस ने जनता के लिए कुछ नहीं किया। काग्रेस के चलते ही उत्तर प्रदेश के लोगों ने यहां से भारी संख्या में पलायन किया और दूसरे राज्यों में जाकर काम शुरू किया। कांग्रेस की इन्हीं विनाशक नीतियों के चलते आज भाजपा सत्ता में है।

यह भी पढ़ें: चुनावी प्रचार के लिए कटनी पहुंचे सीएम कमलनाथ, प्रत्याशी के पक्ष में मांगे वोट

मायावती ने भाजप पर प्रहार करते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में भाजपा की कोई भी जुमलेबाजी का नाटक बाजी काम नहीं आने वाली यहां तक कि उनकी चौकीदारी की नाटक बाजी भी नहीं चलेगी चाहे जितने भी उनके छोटे-मोटे चौकीदार मिलकर कितनी भी ताकत क्यों न लगा ले, भाजपा सरकार से किसान शुरू से ही परेशान रहा। खासकर यूपी में छोड़े गए आवारा जानवर के चलते किसानों को बहुत दिक्कत हुई।मायावती ने नोटबंदी और जीएसटी का जिक्र करते हुए कहा भाजपा सरकार की इन नीतियों के चलते किसानों व व्यापारियों का बहुत नुकसान हुआ है। अर्थव्यवस्था पर भी इसका बुरा असर पड़ा.यहाँ तक कि इससे रक्षा सौदा तक प्रभावित हुए है। आज केंद्र सरकार की नीतियों के चलते ही देश की सीमाएं भी असुरक्षित है। जिसके चलते आए दिन आतंकी हरकतें होती रहती हैं और हमारे देश के जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। और इस बात को भी भाजपा के लोग इस समय चुनाव में चुनावी हथकंडे के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। इन ही सब बातों के चलते आप सभी को कांग्रेस व भाजपा को सत्ता में नहीं आने देना है।

यह भी पढ़ें: 12वीं की परीक्षा में कम नंबर आने पर छात्र ने मौत को लगाया गले, घर में पसरा मातम