Satpal Maharaj : ने किया मां मनिला देवी मंदिर में सुंदरीकरण के कार्यों का लाेकार्पण

609

मानिला (रानीखेत) : Satpal Maharaj  पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की अगुआई में उत्तराखंड प्रगति के नए सोपान तय करेगा। उन्होंने पौराणिक मां मानिला देवी मंदिर में एक करोड़ की लागत से कराए गए सुंदरीकरण कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही राजकीय महाविद्यालय स्याल्दे में पूर्व विधायक स्व. सुरेंद्र सिंह जीना के स्मारक का शिलान्यास भी किया।

CDS Bipin Rawat : के लिए सीएम धामी ने किया ट्वीट

सतपाल महाराज ने PM व CM धामी की अगुआई में किए जा रहे विकास कार्यों का बखान किया

ऐतिहासिक मां मानिला देवी मंदिर में बुधवार को हुए कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) ने पीएम नरेंद्र मोदी का महिमा मंडन व सीएम पुष्कर सिंह धामी की अगुआई में किए जा रहे विकास कार्यों का बखान किया। राजकीय महाविद्यालय स्याल्दे में लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से पूर्व विधायक स्व. सुरेंद्र सिंह जीना की स्मृति में बनने वाले स्मारक व पुस्तकालय का शिलान्यास करते हुए कहा कि सल्ट को आदर्श विधानसभा बनाने को सरकार प्रतिबद्ध है। पूर्व विधायक स्व. जीना ने जो भी संकल्प लिए थे, उन्हें प्राथमिकता से पूरा कराया जा रहा है। विधायक महेश जीना ने दोहराया कि स्व. सुरेंद्र सिंह जीना ने जो सपने बुने थे, उसी के अनुरूप वह समेकित विकास का बीड़ा उठाए हैं। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया।

महिला मंगल दल की कलाकारों ने मां मानिला देवी एवं देवभूमि पर आधारित भक्तिगीतों से मुग्ध किया

महिला मंगल दल की कलाकारों ने मां मानिला देवी एवं देवभूमि पर आधारित भक्तिगीतों से मुग्ध किया। इस दौरान मानिला मंदिर समिति अध्यक्ष नंदन सिंह मनराल, भाजपा जिला मंत्री मंजू रावत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र भंडारी, मंडल अध्यक्ष सल्ट विक्रम बिष्टï, देवीदत्त शर्मा मानिला, जसुली देवी चित्रकूट, भाजयुमो अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, राधा धौलाखंडी, बीडीसी हंसा नेगी, रमेश लखचौरा, कैलाश लखचौरा, चंद्रा भाकुनी आदि मौजूद रहे।

Defense Minister reached Parliament : सेना के हेलीकाप्‍टर क्रैश की जानकारी देंगे

video

video

video

Leave a Reply