सात हजार रेलवे स्टेशन रहेंगे सीसीटीवी कैमरे की नजर में

1182

शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक ने कहा कि अगले कुछ दिनों में सात हजार रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना पर काम तेज कर दिया जाएगा। पहले बड़े स्टेशनों पर यह व्यवस्था दी जाएगी। फिलहाल 10 स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं।

काशीपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए रेलवे प्रयासरत है। कहा कि यदि स्थानीय स्तर पर कोई निजी अस्पताल रेलवे बोर्ड की गाइडलाइन के तहत रेलवे से स्वास्थ्य संबंधित समझौता करता है तो उसे नियम के तहत मंजूर किया जाएगा।

हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल के साथ है रेलवे बोर्ड का अनुबंध

फिलहाल हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल के साथ रेलवे बोर्ड का अनुबंध है। इस मौके पर रेल संरक्षा आयुक्त एसके पांडेय, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण एलएम झा, प्रमुख मुख्य इंजीनियर पीडी शर्मा, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक पीस मिश्रा, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एके सिंह, मुख्य कार्मिक अधिकारी एलबी राय, मुख्य विद्युत इंजीनियर नईमूल हक, प्रधान वित्त सलाहकार डॉ. नरेंद्र प्रसाद पांडेय, मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. सतीश चंद्रा, मुख्य सुरक्षा आयुक्त राजाराम, अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन विनोद कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।

Leave a Reply