जिला अस्पताल की महिला चिकित्सक ने लगाया अपने पति, सास व ससुर पर उत्पीडन का आरोप

1949

अल्मोड़ा:- जिला अस्पताल में तैनात एक महिला चिकित्सक ने अपने ससुराल के लोगों पर उत्पीडन व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए अल्मोड़ा कोतवाली में तहरीर दी हैं। जिस पर पुलिस ने करवाई करते हुए धारा 323, 498ए व 506 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस थाने में दी गई तहरीर में चिकित्सक ने कहा है कि वर्ष 2002 में उसका विवाह दिल्ली निवासी डा. अतुल सरदाना से हुआ था। शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसका उत्पीड़न करते आ रहे। उन्होंने अपने पति, सास और ससुर के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर शिकायत की है। जिसपर पुलिस ने 323, 498ए व 506 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply