पशुपालन व दुग्ध उत्पादन से लांए आर्थिकी में सुधार: रावत

1351

मुद्रा लोन में सहयोग न करने की शिकायत अन्य वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने चकबंदी वाले गावों को दो करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी। इसे धरातल पर उतारे जाने पर जोर दिया। मुद्रा लोन योजना में बैंक अधिकारियों के सहयोग न करने की शिकायत भी उठी। संचालन प्रदीप बिष्ट ने किया। इस मौके पर प्रदेश संयोजक महिला मोर्चा (कुमाऊं) विमला रावत, मंडल अध्यक्ष ध्यान सिंह नेगी, जिला उपाध्यक्ष चंदन भगत, नगर अध्यक्ष विनोद भार्गव, पूर्व जिलाध्यक्ष मदन मेहरा व दीप भगत, दुग्ध संघ अध्यक्ष कुंवर गुसाई, प्रमोद रावत, गणेश राम आर्या, पूरन सिंह, मदन सिंह अधिकारी, मदन कुवार्बी, भुवन तिवाड़ी, विजय बिष्ट आदि मौजूद रहे।]]>

Leave a Reply