निर्धारित डेडलाइन के अनुसार कार्य की प्रगति नहीं हुई: कौशिक

1034

स्मार्ट सिटी: कार्य में तेजी लाने के लिए विशेष प्रयास किये जायें

देहरादून: प्रदेश के शहरी विकास, आवास मंत्री मदन कौशिक ने विधानसभा स्थित सभाकक्ष में स्मार्ट सिटी विषय पर की गयी बैठक में कहा कि कार्य में तेजी लाने के लिए विशेष प्रयास किये जायें। समीक्षा में पाया गया कि कोविड के कारण निर्धारित डेडलाइन के अनुसार कार्य की प्रगति नहीं हुई है। इस सम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि लाॅकडाउन अवधि शनिवार एवं रविवार को विशेष रूप से कार्य अवधि में वृद्धि करके प्रगति लाई जाय। जल निगम, जल संस्थान एवं विद्युत से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण करते हुए कार्यवृत की रिपोर्ट लेने के निर्देश दिये गये एवं कहा गया कि भविष्य में गैस पाईप लाईन के लिए भी पहले से योजना बना ली जाय।

परेड ग्राउण्ड का पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य होना है

स्मार्ट सिटी, स्मार्ट रोड के अन्तर्गत दिलाराम चैक से घण्टाघर, बहल चैक से आराघर चैक, घण्टाघर से किशन नगर चैक, प्रिंस चैक से आराघर चैक पर कार्य होना है। इसके अन्तर्गत मल्टी यूटिलिटी डक, सीवर कार्य, नाली निर्माण कार्य, जलापूर्ति कार्य, सड़क निर्माण कार्य होना है। इसके अतिरिक्त एडीबी एरिया में सीवर लाईन के अन्तर्गत पल्टन बाजार में घण्टाघर से दर्शनी गेट, परेड ग्राउण्ड के तीनों ओर, दर्शन लाल चैक से गांधी रोड होते हुए सहारनपुर चैक, तिलक रोड होते हुए सहारनपुर चैक, लूनीयां मोहल्ला पर कार्य होना है। कनेक्टिंग ड्रेनेज कार्य भी विभिन्न क्षेत्रों में किये जाने के अतिरिक्त परेड ग्राउण्ड का पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य होना है।

इस अवसर पर सी.ई.ओ. देहरादून स्मार्ट सिटी, वी.सी. एम.डी.डी.ए. रणवीर सिंह चैहान इत्यादि अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply