Rishabh Pant Accident : बात कर रहे हैं ऋषभ पंत, खतरे से हैं बाहर

381

देहरादून: Rishabh Pant Accident  रुड़की के नारसन बॉर्डर के पास कार हादसे में घायल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। विशेषज्ञों की टीम ऋषभ पंत के उपचार में जुटी है। डॉक्‍टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थित है और खतरे की कोई बात नहीं है।

विस्तृत समाचार पेज थ्री समाचार पत्र के डिजिटल संस्करण में

#Digital edition of #E-Paper :-

https://page3news.in/epaper/dehradun/31-Dec/31-Dec-2022.html

Page Three Full E-Paper in PDF Format :-

https://page3news.in/YEAR/2022/dec/31/31_Dec_2022.pdf

#Hindi #Newsportal :- https://page3news.in

Follow us on google News:-

https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKTxpwswkfy_Aw

Here is our #Classified Ad Section :- https://bit.ly/3LLrxjG

Contact us to #Post your Products/Services in our Classified Section :- https://page3news.in/contact-us-page-three-newspaper/

Heeraben Modi Death: पंचतत्व में विलीन हुईं मां हीराबा, पीएम ने दी मुखाग्नि

जरूरत पड़ी तो एक-दो दिन में दिल्ली शिफ्ट किया जाएगा

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ का कहना है कि ऋषभ पंत का मैक्स देहरादून में इलाज चल रहा है, जरूरत पड़ी तो एक-दो दिन में दिल्ली शिफ्ट कर दिया जाएगा।

क्रिकेटर ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार का हुआ एक्सीडेंट

Rishabh Pant Accident

रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास एक मोड़ पर क्रिकेटर ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार का एक्सीडेंट हुआ।
यह स्थान एक ब्लैक स्पॉट है। हादसे के बाद ऋषभ समय रहते कार का शीशा तोड़कर खुद बाहर निकल गए और देखते ही देखते कार में आग लग गई।

वहीं मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने ऋषभ पंत की मां सरोज पंत के बात कर ऋषभ के शीघ्र स्वस्थ होने एवं उनके उपचार पर सरकार के स्तर पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

उपचार में लगी तमाम डॉक्टरों की टीम

मैक्स अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ, प्लास्टिक सर्जन, फिजिशियन समेत तमाम डॉक्टरों की टीम उनके उपचार में लगी है। चिकित्सा अधीक्षक डा आशीष याग्निक ने भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि बाहर से उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं दिखाई पड़ रही है।

कमर, सिर और पैर में वह चोट बता रहे हैं।
ऋषभ पंत के स्वजन भी अस्पताल में पहुंचे हैं।
यहां मीडिया या अन्य व्यक्तियों को अंदर जाने की इजाजत नहीं है।
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का जांघ, ब्रेन और स्पाइन का एमआरआइ कराया गया है।
बताया गया है कि जांघ में कुछ चोटें आई हैं। जिसकी सर्जरी की जा सकती है।
हालांकि अस्पताल प्रबंधन की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
अस्पताल प्रबंधन ने मेडिकल बुलेटिन जारी करने से भी फिलहाल इंकार कर दिया है।

बीसीसीआइ की ओर से बताया गया है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant Accident) के माथे पर दो कट लगे हैं, उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और उनकी पीठ पर घर्षण की चोट लगी है। ऋषभ की हालत स्थिर बनी हुई है। मैक्स अस्पताल, देहरादून में उनका इलाज चल रहा है।

बीसीसीआइ ऋषभ के परिवार से लगातार संपर्क में है, जबकि मेडिकल टीम ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों से लगातार संपर्क में है।

बोर्ड यह देखेगा कि ऋषभ को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल मिले और उसे इस दर्दनाक दौर से बाहर आने के लिए हर संभव सहायता मिले।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषभ पंत की मां से की बात

क्रिकेटर ऋषभ पंत के सुबह वाहन दुर्घटना में घायल होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषभ पंत की मां से फोन पर बात कर ऋषभ का हालचाल जाना है। उन्‍होंने शीघ्र स्वस्थ होने एवं उनके उपचार पर सरकार के स्तर पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

China Covid Cases : चीन,जापान ,हाँगकाँग देशों के यात्रियों के लिए कोविद टेस्ट अनिवार्य

Leave a Reply