पुलिस ने किया 290 पेटी अवैध शराब के साथ चार आरोपित गिरफ्तार

1113

लहसुन के कट्टे के नीचे रख कर लाते हैं अवैध शराब की पेटियां अपर पुलिस अधीक्षक डा. जगदीश चंद्र ने शनिवार को कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कैंटर में अंग्रेजी शराब की 290 पेटी लहसुन के कट्टे के नीचे छिपाकर रखी गई थी। रॉयल स्टाइल की 140 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। इनमें 1680 बोतलें थीं। गोवा स्पेशल प्रीमियम व्हिस्की की 150 पेटी में 7200 पौव्वे बरामद हुए। पूछताछ में आरोपितों ने अंबाला से बलजीत व चैहान से लाने की बात कुबूली है। लहसुन का व्यापारी बनकर कैंटर में लहसुन के कट्टे के नीचे अवैध शराब की पेटियां रख कर लाते हैं। जिससे किसी को शक न हो सके। आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया गया। इस मौके पर सीओ राजेश भट्ट, कोतवाल चंचल शर्मा मौजूद थे। पुलिस टीम में एसएस आइ राजेश यादव, उपनिरीक्षक संदीप पिलख्वाल, नितिन बहुगुणा, अर्जुन गिरी, हेड कांस्टेबल सुरेश मिश्रा, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, देवेंद्र नेगी, जगदीश फर्त्याल, संदीप नेगी, रमेश बग्याल, दलीप सिंह थे।]]>

Leave a Reply