चुनावी प्रचार के लिए कटनी पहुंचे सीएम कमलनाथ, प्रत्याशी के पक्ष में मांगे वोट

1206
चुनावी प्रचार के लिए कटनी पहुंचे सीएम कमलनाथ, प्रत्याशी के पक्ष में मांगे वोट
विज्ञापन

कटनी: चुनावी यात्रा के चलते मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ कटनी पहुंची। जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने कटनी लोकसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी कविता सिंह के समर्थन में जनता से वोट की अपील की। जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर छिंदवाड़ा को मॉडल मान कर अगर कटनी को छिंदवाड़ा बनाना है तो छिंदवाड़ा जैसा कांग्रेस का वोट बैंक भी कटनी में भी बना कर दिखाए। 26 लाख किसानों का दो लाख का कर्ज लोकसभा चुनाव के बाद माफ करेंगे। बेरोजगारी, बलात्कार और भरष्टाचार में शिवराज ने मध्य प्रदेश को नंबर वन बनाया था तो वही मोदी जी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी गंगा साफ़ करने निकले थे लेकिनगंगा तो साफ हुई नही बैंक जरूर साफ हो गए।

यह भी पढ़ें: उड़ीसा के बाद पूर्वांचल पहुंचा फानी तूफान का असर, पांच लोगों की मौत, पांच घायल

मोदी जी के अच्छे दिन पर कहा कि अब अच्छे दिन नही मोदी सरकार के अंतिम दिन आ रहे हैं। म प्र के मुखिया कमलनाथ से लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कविता सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से निवेदन किया कि वे कटनी और खजुराहो संसदीय क्षेत्र को भी छिंदवाड़ा मॉडल के तौर पर विकसित कराएं जिसके बाद कमलनाथ में भरोसा दिलाया कि जिस तरह से छिंदवाड़ा की जनता कांग्रेस को मतदान करती है अगर क्षेत्र से भी उस तरह का मतदान होता है तो इसमें कहीं दो राय नहीं है कि वह इस क्षेत्र को भी छिंदवाड़ा मॉडल के जैसा ही बना देंगे उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 15 साल में मध्य प्रदेश बेरोजगारी बलात्कार और भ्रष्टाचार में नंबर वन पर रहा है