Ram Mandir Ayodhya : श्रीरामलला की वर्तमान मूर्ति भी मूल मंदिर के गर्भगृह में होगी स्थापित

जिनकी पूजा, सेवा, और उपासना 70 साल से चल रही है

221

Ram Mandir Ayodhya : सोमवार को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने उस सवाल का जवाब दिया जिसका इंतजार था। वर्तमान में राम मंदिर अयोध्या  ( Ram Mandir Ayodhya ) में भगवान श्रीरामलला की मूर्ति की पूजा अर्चना की जा रही है और उन्हें भी नए मंदिर के गर्भगृह में ही स्थापित किया जाएगा। नई प्रतिमा के साथ-साथ उनकी भी एक समान पूजा अर्चना की जाएगी।

चंपत राय ने बताया कि भगवान की वर्तमान प्रतिमाएं जिनकी पूजा, सेवा, और उपासना 70 साल से चल रही है, वो मूल मंदिर के मूल गर्भगृह में ही रहेंगी। वे बताया कि जैसे अभी उनकी पूजा और उपासना हो रही है, वैसी ही 22 जनवरी से भी अनवरत की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि पुरानी प्रतिमाओं के साथ-साथ श्रीरामलला की नई प्रतिमा को भी अंग वस्त्र पहनाए जाएंगे। वर्तमान में जिस मंदिर में श्रीरामलला की पूजा होती है, वहां श्रीरामलला अपने तीनों भाइयों के संग विराजमान हैं।

 

Leave a Reply