Hamaare bujurg, hamaara sammaan hamaara abhimaan : का CM धामी ने किया विमोचन

650

देहरादून : Hamaare bujurg, hamaara sammaan hamaara abhimaan, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में भारतीय विकास एवं शिक्षण संस्थान की स्मारिका हमारे बुजुर्ग, हमारा सम्मान,हमारा अभिमान (Hamaare bujurg, hamaara sammaan hamaara abhimaan) का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय विकास एवं शिक्षण संस्थान द्वारा विगत वर्षों में मेले के माध्यम से गौ, गंगा एवं गांधी जैसे विषयों पर चिंतन कर अनेक सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं। इस स्मारिका में छात्र-छात्राओं एवं प्रबुद्ध व्यक्तियों के लेखनों का समावेश किया गया है। यह स्मारिका आम जन-मानस के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।

CM dhami in Pithoragarh : प्रसिद्ध हाट कालिका मंदिर में पूजा अर्चना की

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ एवं भारतीय विकास एवं शिक्षण संस्थान की स्मारिका के संपादकीय मण्डल के सदस्य थे।

Uttrakhand Sainya Dham : का निर्माण कार्य शुरू करने के सीएम ने दिए निर्देश

Leave a Reply